Home Breaking News टीवी कलाकार पक्षपात पर बोलते हैं, प्रतिभा की जीत होगी
Breaking Newsसिनेमा

टीवी कलाकार पक्षपात पर बोलते हैं, प्रतिभा की जीत होगी

Share
Share

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने हो चुके हैं और उनकी मौत के बाद से ही फिल्म इण्डस्ट्री में भाई-भतीजावाद और पक्षपात करने को लेकर बहस छिड़ हुई है। कुछ टीवी कलाकारों ने बताया कि उनके साथ भी पक्षपात हुआ।

पक्षपात झेलने वाले कलाकारों में डोनल बिष्ट भी शामिल हैं। डोनल आज छोटे पर्दे की सफल कलाकारों में से एक हैं, लेकिन उद्योग में बड़ा नाम कमाना आसान नहीं था। पहली बार जब उनके साथ पक्षपात हुआ था तो उन्होंने कुछ समय के लिए ऑडिशन देना ही बंद कर दिया था।

‘एक दीवाना था’ की अभिनेत्री ने बताया, “मुझे लगता है कि पक्षपात सभी जगह है, केवल टेलीविजन या फिल्मों में नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि प्रतिभा से बढ़कर कुछ भी नहीं है। अगर कोई प्रतिभाशाली है, तो उसे ब्रेक मिलेगा चाहे जल्दी मिले या बाद में। लेकिन यदि कोई प्रतिभाशाली है और उसे एक विशेष परियोजना नहीं मिलता तो यह निश्चित रूप से अन्यायपूर्ण है। फिर भी मुझे यकीन है कि वे किसी बहुत अच्छे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। भले ही समय ज्यादा लग सकता है लेकिन असली प्रतिभा छुपाई नहीं जा सकती।”

उन्होंने अपने साथ पक्षपात होने की बात स्वीकार करते हुए कहा, “जब मैं फ्रेशर थी तब ऐसा हुआ था। मुंबई से दिल्ली ऑडिशन लेने आए लोगों ने मुझे भूमिका के लिए अनुरूप पाया। बजट से लेकर शूटिंग की तारीखें तक तय हो गईं और फिर कुछ दिन बाद मुझे मना कर दिया गया। बाद में पता चला कि चैनल की एक अन्य अभिनेत्री के उन लोगों से अच्छे रिलेशन थे, लिहाजा उसे वह रोल दे दिया गया। इस घटना के बाद कुछ दिनों तक मैंने ऑडिशन देना बंद कर दिया था।”

See also  स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा जोर, 9 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट

डोनल की इस बात से शरद मल्होत्रा भी सहमत हैं। वह कहते हैं, “हालांकि मुझे जानकारी नहीं है पक्षपात के कारण मेरे हाथ से कभी कोई रोल नहीं छिना लेकिन ऐसा कई बार हुआ है कि कॉन्ट्रेक्ट साइन करने के वक्त अचानक मुझे मना कर दिया गया।”

नागिन’ फेम जास्मिन भसीन कहती हैं कि पक्षपात हर जगह है और ये तो दोस्तों के बीच भी होता है। उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मेरे हाथ से भी रोल छिने हैं लेकिन इसे पक्षपात का नाम क्यों दूं, हो सकता है कि मैं उन लोगों के क्राइटेरिया के मुताबिक न रही होऊं। आरोप-प्रत्यारोप क्यों शुरू करूं? मैं अपनी प्रतिभा और क्षमताओं पर भरोसा करती हूं।”

अभिनेता शशांक व्यास कहते हैं कि यह भाग्य की बात है, “यदि आपके भाग्य में लिखा है तो वो आपको जरूर मिलेगा। मैं दार्शनिक नहीं हूं लेकिन इस बात पर भरोसा करता हूं। आपको कोई बना या मिटा नहीं सकता। यह पूरी तरह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वो खुद कितना जुनूनी (जपैशनेट) है। रिजेक्शन मिलने पर आपको खुद को मजबूत रखना होगा, आपको सफलता जरूर मिलेगी।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...