Home Breaking News ट्रंप ने दी बाइडन के फैसले को चुनौती, हिंसा से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक न करने के लिए दायर किया मुकदमा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप ने दी बाइडन के फैसले को चुनौती, हिंसा से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक न करने के लिए दायर किया मुकदमा

Share
Share

वाशिंगटन। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को 6 जनवरी संसद पर हमले के दस्तावेज जारी करने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट का दवजाजा खटखटाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के फैसले को चुनौती दी है। पिछले साल नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने संसद पर हमला किया था। मामले की जांच कर रही संसद की स्थायी समिति ने व्हाइट हाउस से घटना से जुड़े दस्तावेज के लिए आग्रह किया है।

बता दें कि संसद पर हुए हमले की जांच कांग्रेस कमेटी कर रही है। ट्रंप में कोर्ट से कहा कि समिति की मांग पूरी तरह से अवैध है। सांसदों द्वारा मांगे जा रहे दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। समिति के पास किसी जांच एजेंसी की तरह कानूनी शक्तियां नहीं हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने हमले से जुड़े दस्तावेज मामले की जांच कर रही एक संसदीय समिति को सौंपने का निर्णय लिया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन प्रशासन से दस्तावेज नहीं सौंपे जाने का आग्रह किया था।

कांग्रेस कमेटी इस बात की जांच कर रही है कि कैसे ट्रंप के समर्थकों की भीड़ ने 6 जनवरी को कैपिटल पर हमला किया और 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को प्रमाणित करने से रोकने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा है कि वह समिति द्वारा अनुरोधित दस्तावेजों को रोकने के लिए कार्यकारी विशेषाधिकार का दावा करेंगे। वहीं, विशेष समिति ने ट्रंप प्रशासन में कई पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को भी सम्मन भेजा और उनसे इस मामले पर बयान मांगे हैं।इसमें स्टीव बैनन, ट्रंपके पूर्व मुख्य रणनीतिकार भी शामिल हैं, जो पिछले सप्ताह निर्धारित सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए थे।

See also  नासा वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्रा का ग्रेटर नोएडा में अन्नू पंडित के कार्यालय पर स्वागत किया गया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...