ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ट्रक के अंदर केबिन बनाकर शराब की तस्करी करने का मामला सामने आया है। जिले में अवैध शराब की तस्करी में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 425 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। बादलपुर के छपरौला गांव के पास हुई तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।
जानकारी के लिए बता दें, क्राइम ब्रांच और बादलपुर पुलिस के जॉइंट आपरेशन में यह कार्रवाई हुई है। इस कार्यवाई के तहत 1 गिरफ्तारी हुई है और अन्य 1 अरोपी फरार बताया जा रहा है। बता दे अरुणाचल प्रदेश से शराब की तस्करी की जा रही थी।
अवैध शराब ने पहले से ही पसार रखे हैं पैर…
जिले भर में शराब का अवैध कारोबार कर रहे ठेकेदार अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गांव-गांव अवैध बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। गांव-गांव हो रहे इस अवैध शराब निर्माण में ठेकेदारों व ग्रामीणों द्वारा बेरोक-टोक इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीण युवकों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे ये युवक इन ठेकेदारों के लिए काम भी करते हुए देखे जा रहे हैं।
इससे जहां एक ओर ग्रामीण अंचलों व उपनगरीय क्षेत्रों का माहौल खराब हो रहा है तो वही दूसरी ओर युवा पीढ़ी नशे की लत की आदी होती जा रही है। और ऐसा भी नहीं है कि शराब के अवैध कारोबार की जानकारी जिले के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को न हो, लेकिन जिले का यह प्रशासन जिले में अपनी सुस्ती व नाकामी का ही परिचय दे रहा है।