जीवेश तरुण की ख़बर :-
बिहार(बेगूसराय): बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नागेपुर दियारा श्रवणटोल में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दूसरा घायल हो गया । मृतक की पहचान नारेपुर दियारा श्रवणटोल निवासी सुरेंद्र यादव का 9 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई। वही घायल की पहचान सुमेश यादव के पुत्र विट्टू कुमार के रूप में हुई । बताया जाता है दोनों बालक एक साथ अपने घर से खेत देखने जा रहे थे, खेत देखकर लौट ही रहे थे कि श्रवणटोल से चमथा जाने वाली सड़क पर श्रवणटोल से चमथा जा रहे ट्रैक्टर से टकराने पर मुन्ना कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा बिट्टू कुमार घायल हो गया जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में चल रहा हैं ।परिवार के सभी सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है। पूरे गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है । घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष यशोदा नंद पाण्डे ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर परिवार वालों को समझा बुझा कर लाश को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु लाश को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।