Home Breaking News ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सिपाही ने रोका तो NTPC अधिकारी ने चढ़ा दी कार, आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सिपाही ने रोका तो NTPC अधिकारी ने चढ़ा दी कार, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा चौराहे पर लॉकडाउन के दौरान रविवार शाम चेकिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को एक कार रोकना महंगा पड़ गया। कार चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी और ट्रैफिक सिपाही को कुचलने का प्रयास किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी एनटीपीसी के जीएम को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली सेक्टर- 58 प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान रविवार शाम 7 बजे खोड़ा चौराहे पर ट्रैफिक कांस्टेबल अनात्मक  वाहनों की चेकिंग कर रहा था। इस दौरान ट्रैफिक सिपाही ने एक तेज रफ्तार कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया, जिस पर कार चालक ने कार रोकने के बजाय कार की स्पीड बढ़ा दी और सिपाही को कुचलने का प्रयास किया।

पीड़ित सिपाही ने मौके से किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अजय सिंघल नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी में जनरल मैनेजर है।

See also  रोम पहुंचे पीएम मोदी, जानें 5 दिन की विदेश यात्रा का पूरा कार्यक्रम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...