Home Breaking News डबल मर्डर: उन्नाव में किशोरी और युवक का शव मिलने से सनसनी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डबल मर्डर: उन्नाव में किशोरी और युवक का शव मिलने से सनसनी

Share
Share

उन्नाव। राजधानी लखनऊ तथा औद्योकि राजधानी कानपुर के बीच के जनपद उन्नाव में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं है। मंगलवार को बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव के बाहर खेत में युवक व किशोरी के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों के पास मिले चप्पल व मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

खेत में युवक तथा युवती के शव मिलने की खबर आस-पास के गांव में फैली तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। दोनों के स्वजन ने मौके पर पहुंचकर उनकी कपड़ों से पहचान की। पुलिस ने शवों के पास मिले चप्पल व मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। कोतवाली प्रभारी बांगरमऊ व सीओ ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू की है।

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके 22 वर्षीय बेटे को गांव निवासी एक किशोरी के पिता व भाई ने बीती 12 अक्टूबर की देरशाम पकड़ कर जमकर पीटा था। किसी तरह जान बचाकर अपने घर भाग कर आया। इसके बाद 13 अक्टूबर को सुबह खेत जाते समय किशोरी पक्ष के लोगों ने मेरे पुत्र को पकड़ कर कहीं गायब कर दिया है। काफी खोजने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसने बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जताई थी।

वहीं दूसरी ओर 15 वर्षीय किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा था कि गांव का ही युवक उसकी बेटी को बीते 13 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। इसके बाद दोनों के शव मंगलवार सुबह धान के खेत में मिले हैं। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। उनकी हत्या आशनाई के चलते किए जाने की चर्चाएं क्षेत्र में हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजन मौके पर पहुंचे और उनके कपड़ों से पहचान की। जांच में शवों के पास ही किशोरी के चप्पल, युवक व किशोरी के मोबाइल पड़े मिले हैं। शव कंकाल में तब्दील हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

See also  शराब की एक भी बोतल बेचे बिना तेलंगाना सरकार ने कमा लिए 2600 करोड़ रुपये, जानिए क्या है मामला?
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...