नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर 24 अक्टूबर को अष्टमी, नवमी पर्व एवं आगामी विधानसभा उप निर्वाचन को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस बल को साथ लेकर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था कर जायजा लिया गया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा बुलन्दशहर-सिन्कद्राबाद हाईवे-91 पर स्थित आईपी डिग्री काॅलेज के पास सघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करायी गयी तथा आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही अष्टमी, नवमी पर्व एवं आगामी अन्य त्योहारों को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शांतिपूर्वक मनाने की आमजन से अपील की गयी तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।