Home Breaking News डीएम एसएसपी ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के लिए एफएसटी व एसएसटी टीम की गठित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम एसएसपी ने उपचुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष कराने के लिए एफएसटी व एसएसटी टीम की गठित

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से गठित एफएसटी एवं एसएसटी टीमों के द्वारा किये जा रहे चैकिंग संबंधी कार्यो का भौतिक रूप से सत्यापन करने के लिए औचक रूप से ग्राम धतूरी के पास पहुंचकर टीम द्वारा बैरियर लगाकर की जा रही कार्यवाही का सत्यापन किया। मौके पर टीम द्वारा वाहनों को रोककर चैकिंग करते पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों टीम के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक वाहन की चैकिंग की जाये। साथ ही चैकिंग करते समय वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये।

उन्होंने कहा कि संद्धिग्ध वाहनों की सघनता से चैकिंग करते हुए निर्वाचन से संबंधित अनाधिकृत सामग्री जैसे-मानक से अधिक नगदी, अवैध शराब, अनाधिकृत प्रचार सामग्री आदि पकड़े जाने पर तत्काल संबंधित विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देते हुए नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने टीम के सदस्यों को यह भी निर्देश दिये कि बैंक कैश वाहन में कैश से संबंधित दस्वाजेत को देखा जाये तथा एम्बुलेंस में मरीज नहीं होने की दशा में अच्छी प्रकार से तलाशी ली जाये। साथ ही प्रतिदिन वाहन चैकिंग किये जाने के संबंध में निर्धारित प्रारूप पर सभी सूचनाओं का प्रेषण प्रतिदिन किया जाये। इस अवसर पर सीओ सिटी मौजूद रहे।

See also  नहीं रहे हरियाणा के मशहूर गायक राजू पंजाबी, सपना चौधरी संग हिट थी जोड़ी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...