Home Breaking News डीएम एसएसपी ने तहसील सिकन्द्राबाद परिसर में मतदान स्थल का किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम एसएसपी ने तहसील सिकन्द्राबाद परिसर में मतदान स्थल का किया निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर सिकन्द्राबाद तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के शाखा प्रतिनिधियों के निर्वाचन के संबंध में मतदान के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने तहसील सिकन्द्राबाद परिसर में मतदान स्थल का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय तहसील के कक्ष संख्या 6 एवं 8 में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक संचालित पायी गई। मतदेय स्थल एवं आस-पास में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्य में लगे कर्मियों को मतदान कार्य नियमानुसार पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदेय स्थल पर मतदाताओं के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन लगवायी जायें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयान्तर्गत मतदान की प्रक्रिया को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया जाये। इस अवसर पर एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी रवि शंकर सिंह, सीओ सिकन्द्राबाद, तहलीदार सिकन्द्राबाद सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  सरकारी कर्मचारियों के DA बढ़ने का नोटिफिकेशन हुआ जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...