नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर : थाना गुलावठी में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निस्तारण किया। गुलावठी के व्यापारियों द्वारा कोरोनाकाल में मण्डी समिति का एक गेट के बन्द होने से परेशानी के संबंध अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। समाधान दिवस में एक बुजुर्ग फरियादी द्वारा जमीन पर परिवार के ही सदस्य द्वारा कब्जा करने की शिकायत किये जाने पर थाना प्रभारी को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कस्बा गुलावठी में विभिन्न व्यवसायिक वाहनों से वसूली का मामला प्रकाश में आने पर ईओ गुलावठी को निर्देशित किया गया कि कस्बा गुलावठी में विभिन्न व्यवसायिक वाहनों आदि से कर वसूली हेतु पालिका स्तर से जो भी नियमानुसार ठेके छोड़े गये हैं उनकी दरों के संबंध में चैराहों, बस अड्डो, थाना एवं सहज दृश्य स्थानों पर फ्लैक्श बोर्ड लगवाकर दरों को प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
उन्होंने थाना में कोविड हेल्प डेस्क पर संरक्षित पंजिका का भी अवलोकन करते हुए निर्देश दिये कि थाने में आने वाले फरियादियों, कर्मियों की प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग एवं पल्स आॅक्सीमीटर से जांच करते हुए नाम, मोबाइल नम्बर सहित जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाये।