नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर, कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी बच्चों को यूनिफार्म, स्वेटर, पुस्तकें, बैग, जूता-मोजा वितरित किये जाने के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए कहा कि जो चीजें वितरित नहीं हुई हैं उन्हें बच्चों को शीघ्रता से उपलब्ध कराया जाये।
जनपद में विद्यालयों में जर्जर भवन के निष्प्रयोजन के लिए नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण की समीक्षा करते हुए सभी एबीएसए को निर्देश दिये गये कि 15 दिन में विद्यालयों में जर्जर भवन के निष्प्रयोज्य किये जाने की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित की जाये। साथ ही नीलामी से उपलब्ध धनराशि से विद्यालय में कायाकल्प के कार्य करायें जाये। विद्यालयों में कायाकल्प कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जिन विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य पूर्ण हो चुका है उन कार्याे का भुगतान सुनिश्चित किया जाये। साथ ही जो कार्य अपूर्ण हैं उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाये। सभी एबीएसए को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में निरीक्षण करते हुए लोडिंग के आधार पर ही विद्युत मीटर लगवाया जाये। सभी अध्यापकों की छुट्टी को पोर्टल पर दर्ज कराते हुए अनलाइन कराया जाये। एबीएसए द्वारा विद्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण करते हुए अध्यापकों की उपस्थिति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी हासिल की गई। जिलाधिकारी ने एबीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि मिड डे मील में खाद्यान्न के लिए भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाये। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, बीएसए, प्राचार्य डायट सहित समस्त एबीएसए उपस्थित रहे।