बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के न्याय सहायक पटल, राजस्व सहायक, ईआरके, शस्त्र अनुभाग, संग्रह अनुभाग, स्थानीय निकाय अनुभाग आदि विभिन्न पटलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन किया। शस्त्र अनुभाग में नए शस्त्र लाईसेंस, नवीनीकरण एवं पंजीकरण से संबंधित आवेदनों की जानकारी हासिल की। वाद लिपिक पटल का निरीक्षण करते हुए उच्च न्यायालय में योजित ऐसे वादों जिनमें राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है, में प्रति शपथ पत्र दाखिल किये जाने की स्थिति की जानकारी की। तहसीलवार लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पोर्टल पर लंबित रिट याचिकाओं में समय के अन्तर्गत प्रतिशपथ पत्र दाखिल कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सतीश कुशवाहा, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र प्रताप उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – नीरज शर्मा