नीरज शर्मा
बुलन्दशहर उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ द्वारा जनहित याचिका में पारित आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभागार में सड़क निर्माण से संबंधित विभागों एवं पुलिस तथा राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए न्यायालय एवं शासन द्वारा दिए गए आदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिनांक 13 मार्च के अपराहन तक निर्धारित प्रारूप पर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देशित किया गया कि दिनांक 1 जनवरी 2011 के बाद सार्वजनिक सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थलों को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही 1 जनवरी 2011 से पूर्व बने धार्मिक स्थलों को संबंधित धर्म के गणमान्य नागरिकों को सूचना देते हुए 6 माह के अंतर्गत संबंधित समाज की भूमि पर स्थानांतरित कराने अथवा ध्वस्तीकरण करते हुए अतिक्रमण हटवाया जाना सुनिश्चित करें। आदेशों/निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने पर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना मानी जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवींद्र कुमार, एसपी सिटी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।