नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर,डीएम रविन्द्र कुमार द्वारा विगत में तहसील सदर के अन्तर्गत गांव नीमखेड़ा एवं कोटा में स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण किये जाने की शिकायत से संज्ञान में आने पर तहसीलदार को ग्राम सभा की भूमि की पैमाईश कराकर कब्जा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
डीएम द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में तहसीलदार सदर द्वारा ग्राम नीमखेड़ा में सजरे के अनुसार गौशाला एवं पशुचर भूमि की राजस्व टीम के द्वारा पैमाईश एवं निशानदेही करायी गई तथा गौचर की भूमि में रखे बोंगे बिटोरे को एक सप्ताह में खाली करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे जिनके हस्ताक्षर भी कार्यवाही के दौरान कराये गए।
इसी प्रकार ग्राम कोटा में निरीक्षण के दौरान पोखर की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत संज्ञान में लाये जाने पर डीएम के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार द्वारा राजस्व टीम लगाकर राजस्व अभिलेखों में दर्ज पोखर की भूमि की पैमाईश कराते हुए पोखर के चारों ओर पिलर लगवाकर पोखर की भूमि को सुरक्षित कराया गया।