नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर, कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकास खण्ड पहासू के अन्तर्गत छतारी टाउन, विकास खण्ड खुर्जा के गांव टैना गोसपुर एवं विकास खण्ड दानपुर के अन्तर्गत गांव कन्हैरा में स्टेडियम बनाये जाने हेतु तैयार किये गये अनुमानित प्रस्ताव पर समिति सदस्यों द्वारा विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रस्ताव में प्रदर्शित सोलर सिस्टम के स्थान पर विद्युत कनेक्शन कराने, जनरेटर, सोलर लाइट लगाये जाने के लिए प्रस्ताव पुनः तैयार किया जाये।
बैठक में उपस्थित खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए खेल के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई। बैठक में समिति में नामित सदस्य के रूप में शान्ति स्वरूप कैनन खिलाड़ी एवं भावना करांटे खिलाडी के द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के संबंध में भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया कि करांटे खिलाड़ी भावना के द्वारा इच्छुक बच्चों को सिखाये जाने के लिए सहयोग किया जाये। बैठक में मा0 विधायक डिबाई डाॅ0 अनिता लोधी राजपूत सीडीओ अभिषेक पाण्डेय सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।