नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर वसूली एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में कर करेत्तर कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए परिवहन, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, आबकारी, खनन, वन, वाणिज्य कर, विद्युत, सिंचाई आदि विभागों को लक्ष्यों के सापेक्ष कार्य योजना बनाते हुए वसूली में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये।
राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजकीय देयों की आरसी वसूली में शिकारपुर की प्रगति कम होने पर अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश तहसीलदार को दिये गये। साथ ही तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि अमीनवार आरसी वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए पुरानी एवं बडी आर0सी0 की वसूली प्राथमिकता से नियमानुसार सुनिश्चित करायी जाये। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्राउंड सर्वे कराते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। तालाबों से अवैध कब्जा हटाये जाने की कार्यवाही तेजी से कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही 5 वर्ष से पुराने राजस्व वादों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त शांति एवं कानून व्यवस्था से संबंधित सीआरपीसी की धारा 133 एवं 145 से संबंधित वादों को भी सुनवाई करते हुए निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही मा0 उच्च न्यायालय में दायर वादों में जिनमें राज्य सरकार को पक्षकार बनाया गया है में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि समय से उच्च न्यायालय में प्रतिशपथ पत्र दाखिल किये जाये तथा सूचना पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की जाए। आडिट आपत्ति में तहसीलवार लंबित आडिट आपत्ति की समीक्षा करते हुए समय से आडिट आपत्ति का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 सहदेव मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।