Home अपराध डीपीएस में मासूम से रेप के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल का किया घेराव, वही डीएम ने जांच के लिए बनाई टीम
अपराधशिक्षा

डीपीएस में मासूम से रेप के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल का किया घेराव, वही डीएम ने जांच के लिए बनाई टीम

Share
Share
ग्रेटर नोएडा DPS में लाइफगार्ड द्वारा मासूम से रेप की घटना के बाद आज आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल को घेरा और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही डीएम ने इस घटना की जांच के लिए स्कूल प्रशासन के खिलाफ टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। वही अभिभावको ने आज सुबह एकत्रित होकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही प्रिंसिपल और स्कूल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। 
ग्रेटर नोएडा के DPS में बीते गुरुवार को हुई मासूम से रेप की घटना के बाद शासन और प्रशासन सहित डीपीएस प्रशासन को ये समझ नहीं आ रहा कि अब अभिभावकों को कैसे शांति दिलाये कि डीपीएस के अंदर उनके बच्चे सुरक्षित है। हालांकि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद डीएम ने भी स्कूल प्रशासन की जांच के लिए टीम बना दी है। ताकि इसमें कोई दोषी पाया जाये या डीपीएस में किसी प्रकार की कोई चूक सामने आये तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके। वही गुस्साए परिजनों ने आज डीपीएस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। और कहा कि यहां हमारे बच्चे कतई सुरक्षित नहीं है।
अब इस मामले पर जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय जांच टीम बनाई है। इसके अंतर्गत स्कूल में छात्रों की सुरक्षा के इंतेजाम को लेकर जांच होगी। जांच समिति में अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं मुख्य अग्निसमन अधिकारी शामिल हैं। डीएम ने सख्त आदेश दिए हैं कि जांच रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर सौंपी जाए।
See also  उन्नाव में भू-माफिया नसीम अहमद पर बड़ी कार्रवाई, 1 अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...