Home Breaking News तमंचा दिखाकर मुकदमा वापस लेने की धमकी, गांव माधोगढ़ के किसान ने एसएसपी से लगाई गुहार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

तमंचा दिखाकर मुकदमा वापस लेने की धमकी, गांव माधोगढ़ के किसान ने एसएसपी से लगाई गुहार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। खानपुर थानाक्षेत्र के गांव माधोगढ़ के एक किसान को हत्या की धमकी मिल रही है। किसान का जमीन संबंधी एक मुकदमा गांव के कुछ लोगों के साथ चल रहा है। आरोप है कि सात अक्टूबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय दूसरे पक्ष के लोग आए और कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो गोली मार दी जाएगी।

गांव माधोगढ़ निवासी हाकिम सिंह पुत्र गोपी सिंह ने बताया कि उसका जमीन संबंधी एक मुकदमा गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा है। इस मुकदमे को लेकर दूसरे पक्ष के लोग कई बार उनके घर पर हमला कर चुके हैं। कई बार फायरिंग कर चुके हैं। उसे लगातार धमकी दी जा रही है कि मुकदमा वापस ले ले। आरोप है कि सात अक्टूबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय दूसरे पक्ष के तीन से चार लोग पहुंचे। उनके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे। अज्ञात युवक ने किसान की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और मुकदमे के आरोपी ने धमकी दी। धमकी देने वाला गैंगस्टर में भी निरूद्ध रह चुका है। किसान का कहना है कि इस संबंध में उसने थाने पर शिकायत दी, लेकिन स्थानीय पुलिस दूसरे पक्ष के दबाव में रहती है। जिस कारण उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

See also  रिश्ता मजबूत करने के लिए चीन जाएंगे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, ‘बीजिंग विंटर ओलंपिक’ के उद्घाटन समारोह में लेंगे हिस्सा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...