तिहाड़ जेल में फिर एक कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। तिहाड़ प्रशासन जहाँ इसे ख़ुदकुशी बताने में जुटा है, वहीँ मृतक के परिजन इसे ह्त्या बता रहे हैं। उनका आरोप जेल के एक पुलिसकर्मी पर है, फिलहाल मजिस्ट्रेट जाँच जारी है।
नजफगढ़ के नंगली इलाके का रहने वाला और पिछले ढाई साल से तिहाड़ के जेल नंबर-पांच में बंद नरेंद्र पर रेप का मामला था, परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर तीन बजे उन्हें पुलिसवाले का फोन आया डीडीयू हॉस्पिटल आने के लिए। उनका कहना है उन्हें कुछ नहीं बताया गया, जेल प्रशासन से फोन पर हुई बातचीत में ये कहा गया की एक कैदी से झगडे के बाद जब वो कैदी नरेंद्र की शिकायत करने चक्कर पर जाने लगा इसी बीच नरेंद्र ने अपना सर ताबड़ तोड़ दीवार पर मारने लगा। उसे पहले जेल हॉस्पिटल और फिर डीडीयू भेजा गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। लेकिन परिजन इस बात को मानने को तैयार नहीं है उनका कहना है की उसे मारा गया क्योंकि मुलाकात के दौरान एक पुलिसकर्मी पर परेशान करने की शिकायत करता था।
मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने परिवारवालों से बात की इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी ने परिवार को नरेंद्र द्वारा दीवार पर सर मारने की घटना बताई।
फिलहाल मजिस्ट्रियल जाँच की जा रही है जिसके बाद पोस्ट मार्टम किया जायेगा। जिसके बाद नरेंद्र की मौत के कारण का पता चल पायेगा।