यूपी के शाहजहांपुर में तीन नाबालिग स्कूली छात्राओं के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां स्कूली छात्राएं स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी छात्राओं के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल पुलिस ने छात्राओं की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित कर लापता छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के खटकाना मोहल्ले का है जहां की छात्राएं महानगर के ही एक स्कूल में कक्षा 6, 8 और 9 की छात्राए है तीनों छात्राएं कल सुबह को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुई थी दोपहर 3:00 बजे उनकी स्कूल की छुट्टी होनी थी जिसके बाद बे तीनों घर आती लेकिन तीनों घर नहीं लौटी काफी देर इंतजार करने के बाद सबसे पहले छठे की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं घर जाकर पूछताछ की जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर छात्राओं के स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ की लेकिन जब उन्हें अपनी बेटियों का पता ना चला रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं है आनन-फानन में छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन केेेे पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले पुलिस को जब तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं का लापता होने का पंपलेट जारी किया हैै।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि तीनों छात्राएं एक साथ गई हैं वह अपने साथ कपड़े भी ले गई है इससे यह पता चलता है कि वह पूरी योजना बनाकर एक साथ घर से निकली है तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की हैं जल्द ही उनको तलाश कर लिया जाएगा।
वहीं छात्राओं के परिजनों का कहना है कि छात्राएं घर से स्कूल के लिए कहकर निकली थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई जिस पर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन अभी तक बच्चियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने घर से पैसे और कपड़े ले जाने की बात भी स्वीकार की है।