नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। तीन दिन बाद जब मंगलवार को बैंक खुले तो लोगों को काफी राहत मिली। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति ने अपने रुके हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया। वहीं, कुछ एटीएम अभी भी कैशलैस नजर आए। दिवाली पर तीन दिन अवकाश के चलते जिले के सभी बैंक लगातार बंद रहे। लगातार बैंक बंद रहने से जिलेभर में करोड़ों रुपयों का कारोबार प्रभावित हुआ। जो मंगलवार को पटरी पर वापस लौटा। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि तीन दिन की छुट्टी के कारण शहर के सभी व्यापारियों का लेन-देन रुका हुआ पड़ा था। कुछ व्यापारियों व लोगों ने तो छुट्टी से पहले ही लेन देन कर लिया था। बहुत से व्यापारी लेन देन नहीं कर पाये थे। अवकाश के बाद बैंक खुले तो सभी ने रुके हुए कार्य को पूरा करवाया। मंगलवार को जिले भर में करीब ३०० करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ।