Home Breaking News तीन सड़क हादसों में दो लोगों घायल, दो की माैत
Breaking Newsपंजाबराज्‍य

तीन सड़क हादसों में दो लोगों घायल, दो की माैत

Share
Share

लुधियाना। महानगर में विभिन्न जगहों पर हुए तीन सड़क हादसों में दो लाेगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। संबंधित थानों की पुलिस ने तीन वाहन चालकों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ढंडारी पुल के पास कैंटर की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत हो गई। हवलदार जगजीवन सिंह ने बताया कि उसकी पहचान साहनेवाल के डेहलों निवासी जाकिर हुसैन (36) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके बहनोई संत ईश्वर सिंह नगर की गली नंबर-3 निवासी मोहम्मद नौशाद की शिकायत पर अज्ञात टैंपो चालक पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे उसका साला जाकिर हुसैन अपने स्कूटर पर फोकल प्वाइंट से साहनेवाल की ओर जा रहा था। ढंडारी पुल के पास कैंटर ने उसे कुचल दिया। अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई।

शेरपुर चौक के पास स्कूटर सवार की मौत

शेरपुर चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटर सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। इलाके के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हवलदार जतिंदर सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान दोराहा निवासी जगदीश (35) के रूप में हुई। पुलिस ने दोराहा की कृष्णा गली निवासी सोनू की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि शनिवार वो अपने दोस्त जगदीश के साथ शेर पुर चौक से कैंसर अस्पताल की और जा रहा था। उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनके स्कूटर को जबरदस्त टक्कर मार दी।

See also  भाजपा नेता तनवीर अहमद सैफी को घर से बुलाकर मारी गोली, हालत गंभीर

जालंधर बाइपास के पास छोटा हाथी की स्कूटर से टक्कर

जालंधर बाइपास के पास रांग साइड आ रहे छोटा हाथी ने स्कूटर को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर सवार घायल हो गया। इलाज के लिए उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब थाना सलेम टाबरी पुलिस ने हैबोवाल के राजेश नगर की गली नंबर 5 निवासी दीपक कुमार की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। अपने बयान में उसने बताया कि 23 मार्च को वो अपनी भांजी जागृति के साथ सतलुज दरिया की और जा रहा था। उसी दौरान सामने से रांग साइड आ रहे टेंपो नंबर पीबी65 टी- 4157 ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वो घायल हो गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...