Home Breaking News तेजी का रुख शेयर बाजार में, 254 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 13700 के करीब
Breaking Newsव्यापार

तेजी का रुख शेयर बाजार में, 254 अंक ऊपर सेंसेक्स, निफ्टी 13700 के करीब

Share
Share

नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 254.11 अंक की तेजी के साथ 46698.29 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.60 अंक ऊपर 13672.70 के स्तर पर खुला। 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर घरेलू शेयर बाजार बंद होगा।

BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 437.49 अंक यानी 0.95 फीसद के उछाल के साथ 46,444.18 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 134.80 अंक या एक फीसद की तेजी के साथ 13,601.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 55.68 अंक (0.12 फीसदी) की गिरावट के साथ 45951.01 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.15 फीसदी (19.80 अंक) नीचे 13446.50 के स्तर पर खुला था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, ओएनजीली, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर लाल निशान पर खुले।

See also  शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक से कूदकर सुसाइड करने जा रही थी लड़की, अधिकारियों ने ऐसे बचाई जान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...