-उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा ग्रेटर नोएडा में तूफान ने ऐसी कोई जगह नही छोड़ी जहां अपना कहर नही बरसाया हो। मदर्स-डे पर बाइक पर घुमाने निकला बेटा अपनी मां को जब हल्द्वानी से लौट रहे रविवार की शाम को करीब 5:30 बजे चल रहे तेज तूफान की बजह से ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के जीवन स्टेलर अपार्टमेंट के सामने गौर सिटी प्रोजेक्ट का एक प्रचार पोल उनपर गिर गया। जिसके नीचे ये दोनों बाइक सवार दब गए। 55 बर्षीय मां जैबुनिशा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने पब्लिक की सहायता से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया। वही पीड़ित परिवार ने गौर सिटी के खिलाफ तहरीर देने की बात कर रहे हैं।
तस्बीरों में दिखने वाली ये मृतक महिला और हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा ये युवक इकराम है, इन दोनों को नही पता था कि रविवार की शाम का तूफान उनकी जिंदगी में इस कदर दाखिल होगा कि तूफान थमने तक घर में मातम छा जाएगा। करीब 109 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से आये तूफान ने मां को तो काल बनकर अपने मुंह में निगल लिया और बेटा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत स जूझ रहा है। दरसअल मामला रविवार के शाम का है, जब भारी तूफान चल रहा था ग्रेटर नोएडा के गांव हैबतपुर निवासी जैबुनिशा अपने बेटे इकराम के साथ मदर्स-डे पर घूमकर ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी से लौट रहे तभी रास्ते में बिसरख थाना क्षेत्र के जीवन स्टेलर अपार्टमेंट के सामने एक गौरसिटी प्रोजेक्ट का प्रचार पोल उनपर गिर गया। जिसके नीचे ये दोनो बाइक सवार मां बेटे दब गए। जिसमें मां की मौत हो गई। जबकि इकराम गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो पुलिस को सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के जीवन स्टेलर अपार्टमेंट के सामने लगे गौर सिटी प्रोजेक्ट का प्रचार पोल बाइक सवार मां बेटे पर गिर गया जिसके नीचे दोनो दब गए है। पुलिस ने पब्लिक की सहायता से घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि मृतक महिला जैबुनिशा 55 बर्षीय के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया।