नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर के क्षेत्र सिकन्दराबाद के सिरोधन कट पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से डिवाइडर पर ईको कार पलट गई। कार पलटते ही NH 91पर जाम लग गया आस पास के राहगीरों ने इको में फसे लोगो को निकाला,टक्कर लगते ही मौके से ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में कार सवार महिला मामूली रूप से घायल हो गयी। जबकि कार सवार पिता पुत्र हादसे का शिकार होने से बच गए। कार सवार बुलंदशहर से एनटीपीसी जा रहे है थे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली ,हादसे में हुई क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस ने साइड में कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया।