Home Breaking News दनकौर ब्लॉक की बहाली के लिए किसान एकता संघ ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दनकौर ब्लॉक की बहाली के लिए किसान एकता संघ ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

Share
Share

दनकौर: आज किसान एकता संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर ब्लॉक की बहाली को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी गौतम बुध नगर को सौंपा संगठन के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा की दनकौर ब्लॉक जनपद का सबसे पुराना और बड़ा ब्लॉक था जिसको प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है जनपद में 4 ब्लॉक थे जिसमें बिसरख ब्लॉक में 6 ग्राम पंचायत थी उसमें दादरी के कुछ गावो को जोड़ दिया है और उसका अस्तित्व बचा दिया गया है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा की दनकौर ब्लॉक के समस्त क्षेत्रवासियों का कहना है की दनकौर ब्लॉक से जेवर ब्लॉक की दूरी करीब 50 किलोमीटर है क्षेत्र के किसान इतनी दूर जाने में असमर्थ है सभी लोगों का यह मानना है की जेवर ब्लॉक की कुछ ग्राम पंचायतों को दनकौर ब्लॉक में जोड़ दिया जाए क्योंकि दनकौर ब्लॉक में 12 ग्राम पंचायत पहले से बची हुई जिससे जिले के चारों ब्लॉकों का अस्तित्व बचा रहेगा और क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस मौके पर सोरन प्रधान देशराज नागर प्रताप नागर रमेश कसाना मोहन पाल बीडीसी जतन प्रधान बृजेश भाटी गीता भाटी जय वीर नागर अखिलेश प्रधान दिनेश्वर दयाल जगदीश शर्मा बल्ले नागर बृजेश नागर सतीश कनारसी सुमित चपरगढ उमर प्रधान प्रिया राघव प्रदीप भाटी लोकेश भाटी आजाद अधाना अहलकार प्रधान सुनील भाटी सुमित तोगड वीके चौधरी बबली बरेला अरविंद सेक्रेटरी सीपी सोलंकी मनोज नागर सतीश बीडीसी श्यामवीर सहित आदि लोग मौजूद रहे।

See also  14 कैदी समेत 38 लोग मिले कोरोना संक्रमित, 44 हुए डिस्चार्ज, जिले में अब कुल 5699 हुए संंक्रमण के केस, ५३६७ हो चुके डिस्चार्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...