हाथरस: दरिंदगी और बर्बरता का शिकार हुई हाथरस की बेटी की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में उबाल है। लगातर लोग सड़कों पर उतर कर घटना का विरोध कर रहे हैं और बेटी के हत्यारों को फांसी की मांग कर रहे हैं । गाजियाबाद के मोदीनगर में भी सामाजिक संगठन बेटी सुरक्षा दल द्वारा कैंडल्स जलाकर मार्च निकाला गया है । दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग इन लोगो की है ।
प्रदर्शन करने वाले लोगो का कहना है कि बेटी के हत्यारों पर फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाये और फांसी की सजा बेटी के अपराधियों को दी जाये। वही 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर बेटी के परिवार को देने की मांग भी प्रदर्शन कर रहे लोगो ने की है । प्रदर्शन कर रहे लोगो की यह भी मांग हैं कि प्रदेश सरकार यूपी में सभी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें । और बेटियों से अपराध के मामलों में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये ।
साफ है कि सामाजिक संगठनों में हाथरस की घटना को लेकर भी ख़ासा रोष है। लोग लगातार सड़को पर उतर विरोध जताते यहां नजर आ रहे हैं।