उत्तर प्रदेश (बहराइच)। बहराइच के थाना नवाबगंज क्षेत्र के केवलपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मायके के लोगों ने विवाहिता की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भले ही दहेज हत्या पर अंकुश लगाने के लिए देश में कड़े कानून बने हो। लेकिनदहेज के खातिर हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कमलपुर गांव में उस समय हड़ताल मच गया जब एक विवाहिता की उसके घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसी जनपद श्रावस्ती के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के कधनी निवासी जिब्राइल ने अपनी बेटी रोशन जहां का विवाह 2 वर्ष पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के केवल पुर निवासी इलियास खान के साथ किया था। उन्होंने विवाह में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन दहेज लोभी ससुराली जनों की दहेज की भूख कम नहीं हुई थी। मृतक विवाहिता के पिता जिब्राइल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का विवाह 3 साल पूर्व थाना नवाबगंज क्षेत्र के केवल पुर निवासी इलियास खान के साथ की थी। ने बताया कि उन्होंने विवाह में अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया। लेकिन मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुरालीजन उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। जबकि उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया था कि पैसे का इंतजाम होते ही वह मोटरसाइकिल दे देंगे। उन्होंने बताया कि जब उन्हें बेटी की मौत की खबर मिली तब उसकी ससुराल पहुंचे। तो वहां उनकी लाश पड़ी थी जबकि ससुराली जन फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष नवाबगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के केवलपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को का पंचनामा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।