Home Breaking News दिग्विजय जितना दौरा करेंगे भाजपा को उतना लाभ: सिंधिया
Breaking Newsराजनीतिराज्‍य

दिग्विजय जितना दौरा करेंगे भाजपा को उतना लाभ: सिंधिया

Share
Share

शिवपुरी । भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वो जितना दौरे और प्रचार करेंगे, भाजपा को उतना ही लाभ होगा। सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल इलाके के दौरे पर हैं। सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने दिनारा में कार्यकतार्ओं से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव आता है तो बड़ा भाई (दिग्विजय सिंह) पर्दे के पीछे हो जाते हैं, चुनाव संपन्न हो जाता है तो इसके बाद डोर बड़े भाई के हाथ में आ जाती है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी यही हुआ था और अब 2020 में भी यही हो रहा है।

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा कहना है कि दिग्विजय सिंह बहुत दौरा करें, जितना दौरा करेंगे उतना जनता हमारे साथ होगी।

गौरतलब है कि इस समय हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार में दिग्विजय सिंह की दूरी चर्चा में है खासकर ग्वालियर-चंबल संभाग से। इसी पर सिंधिया ने चुटकी ली।

See also  फिलहाल हमारी मजबूरी है कुछ हद तक चीन से व्यापार जारी रखना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...