Home Breaking News दिलीप वेंगसरकर ने कहा- न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, वजह- फाइनल से पहले 2 टेस्ट
Breaking Newsखेल

दिलीप वेंगसरकर ने कहा- न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, वजह- फाइनल से पहले 2 टेस्ट

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर सबकी नजर है। 18 से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में दोनों देशों के बीच यह मेगा फाइनल खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब आइसीसी ने टेस्ट के वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन किया है। भारत के पूर्व कप्तान दिलिप वेंगसरकर ने इस मैच में किसको फायदा मिलेगा इसके बारे में बताया।

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता ने कीवी टीम को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा पहुंचने की बात कही। उन्होंने कहा, “बिल्कुल, न्यूजीलैंड की टीम के पास बढ़त रहेगी वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस एक चीज का उनको बड़ा फायदा होगा। भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंचने के बाद कितनी जल्दी परिस्थिति से तालमेल बिठाती है यह बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।”

उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ बढ़त के साथ क्यों उतरेगी इसके बारे में उनका कहना था, “न्यूजीलैंड की टीम के पास पहले से वहां दो टेस्ट मैच खेलने का अनुभव होगा और इसके बाद वह तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। यह उनका लगातार मैच होगा इंग्लैंड में जो भारत के खिलाफ खेलेंगे। वहीं बात करें कोहली एंड कंपनी की तो यह उनके लिए पहला ही मुकाबला होगा।”

इसे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था कि इंग्लैंड में पहले से खेल रही न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फायदा मिलेगा। इस मेगा फाइनल से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने से उनका अच्छा वार्म अप होगा और उनको परिस्थिति का अच्छे से पता चल जाएगा।

See also  नशा मुक्ति केन्द्र में महिला के साथ कर्मचारी ने किया दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...