Home Breaking News दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, न्यूनतम तापमान भी गिरा
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, न्यूनतम तापमान भी गिरा

Share
Share

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते दीवाली के एक दिन बाद रविवार शाम को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज बदल गया है। इसका असर सोमवार सुबह से ही दिखाई दे रहा है। इस बारिश से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इसके साथ ही ठंड में भी इजाफा हुआ है। रविवार को हुई बारिश के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनी (RK Jenamani, scientist, India Meteorological Department) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई बारिश के चलते दिल्ली में 3-4 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरेगा। इससे ठंड में भी इजाफा होगा। सोमवार को भी दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं हैं।

इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार शाम दिल्ली के लाथ एनसीआर के तकरीबन सभी शहरों में इन सर्दियों की पहली बारिश हुई। यह बारिश हालांकि हल्की ही थी, लेकिन फिर भी सोमवार से इसका असर दिखाई देने लगा है। ठंड में इजाफा हुआ है और न्यूनतम के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, इसी के साथ आने वाले दिनों में ठंड में भी इजाफा होगा।

वहीं, स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत (Skymet Weather chief meteorologist Mahesh Palawat) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली ही नहीं, एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब औैर उत्तर प्रदेश में भी रविवार को बहुत जगह बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े। सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना कम है। उन्होंने बताया कि अब दिन का तापमान भी गिरेगा और एक-दो दिन में ही यह 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा। धीरे-धीरे सुबह के समय धुंध में भी इजाफा होगा।

See also  Tarak Mehta Olta Chashma की'अंजलि भाभी' का ये बिकिनी अवतार होश उड़ा देगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...