Home Breaking News दिल्ली के गणेश पार्क में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है. खूबसूरत तरीके से प्रतिमा को सजाया गया है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए यहां भी एहतियात बरती जा रही है.
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के गणेश पार्क में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है. खूबसूरत तरीके से प्रतिमा को सजाया गया है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए यहां भी एहतियात बरती जा रही है.

Share
Share

नई दिल्ली: आज देश भर में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए कई एहतियात बरती जा रही है और सादगी से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रमेश नगर के गणेश पार्क में भी गणेश उत्सव मनाया जा रहा है.

गणेश पार्क में विराजे है गणपति

दिल्ली के रमेश नगर के गणेश पार्क में भगवान गणेश की प्रतिमा लगाई गई है. खूबसूरत तरीके से प्रतिमा को सजाया गया है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए यहां भी कई एहतियात बरते जा रहे हैं. गणेश उत्सव के दिन आज भक्त भगवान गणेश की दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में भक्त भगवान गणेश के भजन और कीर्तन कर रहें है.
हालांकि इस साल गणपति महोत्सव पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ रहा है. इस बार दिल्ली के राजा ने रमेश नगर के गणेश पार्क में गणपति उत्सव बड़ी सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं.

गणेश पार्क में कोरोना को लेकर इंतजाम

उन्होंने बताया कि गणेश पार्क में कोई भी भक्त आकर बप्पा के दर्शन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें पहले सैनिटाइजर करके जाना होगा. फिर हाथों को सैनिटाइज करके, कुछ दूरी के साथ बप्पा के दर्शन करेंगे और गणेश पार्क में आने वाले भक्तों के लिए फेस मास्क भी अनिवार्य किया गया है. साथ ही भक्तों को पैकेट बंद प्रसाद दिया जाएगा दिल्ली के राजा के गणपति बप्पा के आशीर्वाद सिर्फ रमेश नगर पर नही बल्कि पूरे दिल्ली पर रहता है कॅरोना को देखते हुवे पूरे तैयारी के सात मनाया जारहा है और सादगी के साथ भी किया जारहा है हर चीज उपलब्ध कराई गई है पूरे विश्व से बप्पा जी निजात दिलाएंगे

See also  वर्दीधारी सब इंस्पेक्टर पर युवक ने की थप्पड़ों की बौछार, गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में लगातार पर्व त्योहारों पर भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में अब गणेश चतुर्थी पर्व पर भी कई एहतियात कोरोना संकट को देखते हुए बरते जा रहे है.

दिल्ली के राजा का 23 व गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी के दिन मनाया जारहा है लेकिन सभी मे जोश व उत्साह लोगों में कमी नही है में गणेश जी से प्राथना कर ता हु की प्रभु कॅरोना की माह मारी को जल्द खत्म करें

गणेश चतुर्थी के दिन में प्रभु से मांगता हूं की कॅरोना काल मे सभी को तंदरुस्त करे और सभी की परेशानी से मुक्त करें आज के दिन यह ही भगवान से मांगो

दिल्ली के राजा में हर साल गणेश महत्सव मनाया जाता है सब से बरी बात यह है कि कुछ समय मे ही दिल्ली का राजा दिलो में बस गया है भगवान को हमेशा याद करना चाहिए हमारे छेत्र में सुख शांति है तो गणपति बप्पा का पूरा आशीर्वाद है

दिल्ली के राजा के हर्ष बंधु ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हम इस बार गणपति उत्सव बड़ा नहीं माना रहे हैं. बल्कि इसकी जगह इस उत्सव को सादगी के साथ मनाया जा रहा हैं.हमलोगों ने सरकार की गाइड लाइन के हिसाब से सारे इंतेजाम किया है

Share
Related Articles