Home Breaking News दिल्ली के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग 19 लोगों की मौत
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग 19 लोगों की मौत

Share
Share

दिल्ली के बवाना में तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक आग से 17 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है। मरने वालों में 8 महिलाएं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कई लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि राहत के कामों पर हमारी नजर है। नॉर्थ एमसीडी मेयर प्रीती अग्रवाल मौके पर पहुंच गई हैं। इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आदेश पर एम्स के ट्रॉमा सेंटर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा कि शनिवार शाम बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। शुरुआती खबरों में 9 लोगों के मौत की खबर थी जो बाद में बढ़कर 17 तक पहुंच गई। मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां पहुंची हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब लगी जो बढ़ती चली गई। देर शाम तक आग पर काबू पाया जा चुका है। गोदाम में आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गोदाम में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।

See also  पांच घंटे गुल रही अस्पताल समेत आधे शहर की बिजली, जिला अस्पताल की लाइन में कार्य के चलते उपभोक्ताओं को हुई परेशानी

New Registered Domain Data

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...