Home Breaking News दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार, जानिए पूरा शेड्यूल
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार, जानिए पूरा शेड्यूल

Share
Share

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। गुरुवार को सिसोदिया रुद्रपुर दौरे पर है। वहां से जवाहर नगर किच्छा में डोर-टू-डोर पहुंचकर प्रचार करेंगे।

रुद्रपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार बनती तो है तो पलायन को रोकने के लिए राज्य में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को अच्छे सरकारी स्कूलों की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद 300 यूनिट बिजली का बिल माफ किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को मनीष सिसोदिया ने गढ़वाल मंडल के टिहरी से आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की थी।

मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया था। इस दौरान जगद्गुरु ने कहा कि अच्छी बात है कि सभी राजनीतिक दल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का प्रयत्न करें। जो भी इस दिशा में कार्य करेगा, उसके साथ आशीर्वाद बना रहेगा।

मनीष सिसोदिया बुधवार शाम कनखल स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम पहुंचे। शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लेकर उनका माल्यार्पण किया। उन्होंने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से अपने अभियान हैपिनेस के बारे में चर्चा की। साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में मनीष मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।

आप के चुनाव मैदान में तीसरे स्थान पर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही यह आकलन पहले नंबर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बारे में भी ऐसा ही आकलन किया जाता था। दिल्ली में तब आम आदमी पार्टी नई थी। उत्तराखंड की जनता आप को बहुत ज्यादा प्यार कर रही है। अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है।

See also  Sulli Deals ऐप बनाने वाले को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

उन्होंने कहा कि आप केे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। गांव-गांव में कार्यकर्ताओं ने काफी काम किया है। दिल्ली की तरह ही आप उत्तराखंड में भी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आप 60 सीटों पर दूसरी पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है। भाजपा और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी आप के संपर्क में हैं। आप में हर किसी का स्वागत है। इस दौरान आप के गंगा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश तनेजा ने कनखल आश्रम पहुंचकर मनीष सिसोदिया और शंकराचार्य का अभिनंदन किया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...