Home Breaking News दिल्ली में इंपोर्ट हो रहे हैं फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट और बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

दिल्ली में इंपोर्ट हो रहे हैं फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट और बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर

Share
Share

नई दिल्ली । दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट आयात करने का निर्णय लिया है। इसके तहत केजरीवाल सरकार फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इंपोर्ट करने जा रही है। दिल्ली में अगले 1 महीने में कुल 44 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर भी इंपोर्ट किए जा रहे हैं। बैंकॉक से इंपोर्ट किए जा रहे टैंकर ऑक्सीजन लाने ले जाने में मददगार होंगे। यह टैंकर बुधवार से भारत आना शुरू हो जाएंगे। दिल्ली ने केंद्र सरकार से टैंकर लाने के लिए एयरफोर्स की मदद मांगी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए विशेष टैंकर की आवश्यकता है। दरअसल कई राज्यों में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन ऑक्सीजन वहां से दिल्ली लाने के लिए टैंकर नहीं हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर आयात करने का निर्णय लिया है। इन टैंकर्स की मदद से देश के अलग-अलग राज्यों से ऑक्सीजन दिल्ली लाई जा सकेगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “बैंकॉक से यह टैंकर बुधवार से दिल्ली आना शुरू हो जाएंगे। हमने यह टैंकर लाने के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी है ताकि एयरफोर्स के माध्यम से यह टैंकर लाए जा सकें।”

मुख्यमंत्री का कहना है कि इस मांग को लेकर केंद्र का रवैया सकारात्मक है।

दिल्ली में अगले 1 महीने में 44 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इनमें से 36 ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली सरकार लगाएगी जबकि आठ ऑक्सीजन प्लांट केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाएंगे।

दिल्ली सरकार द्वारा लगाए जाने वाले 36 ऑक्सीजन प्लांट में से 21 ऑक्सीजन प्लांट रेडी टू यूज हालत में फ्रांस से मंगाए गए हैं। शेष 15 प्लांट भारत में ही तैयार किए जा रहे हैं।

See also  भारत को दहलाने की साजिश! आतंकियों ने तैयार की है 200 लोगों की हिटलिस्ट, खुफिया एजेंसी अलर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उद्योगपतियों को मदद के लिए चिट्ठी लिखी थी। मुख्यमंत्री के मुताबिक इनमें से कई राज्य व उद्योगपति मदद के लिए आगे आए हैं। इस प्रकार की मदद मिलने से ही ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन टैंकर का आयात संभव हो सका है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फ्रांस से आयात किए जा रहे सभी ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे आठ ऑक्सीजन प्लांट भी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। दिल्ली सरकार भारत में बने 15 और ऑक्सीजन प्लांट दिल्ली के अन्य बड़े अस्पतालों में लगाएगी। दिल्ली सरकार का मानना है की कुल 44 प्लांट लगाए जाने के बाद दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...