साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक मिनी टेंपो जप्त किया। जिसमें 100 से ज्यादा अवैध शराब के कार्टून बरामद की गई है। डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों में अविनाश कुमार राय जो समस्तीपुर का रहने वाला है और मनीष उर्फ़ चावला जो बेगूसराय बिहार का रहने वाला है। बरामद शराब सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए मान्य थी। यह शराब निजामुद्दीन इलाके की झुग्गियों में सप्लाई करने के लिए लाया गया था। पुलिस के अनुसार जंगपुरा पुलिस चौकी की टीम को सूचना मिली थी कि एक शराब तस्कर गाड़ी में लेकर आएगा। इस सूचना पर एसीपी लाजपत नगर बृजेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर सी एल मीणा, सब इंस्पेक्टर मूलचंद, अनुज सिंह, सहायक सब इंस्पेक्टर अशोक, हेड कांस्टेबल सुरेंदर की टीम ने जंगपुरा एक्सटेंशन इलाके में ट्रेप लगाकर मिनी टेंपो को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 101 कार्टून शराब की पेटियां बरामद की गई, जो अलग-अलग ब्रांड की थी। जिसमें से 16 कार्टून तो बीयर की निकली। पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि अविनाश कुमार और मनीष दिल्ली के अलग इलाकों में पार्टी और फंक्शन के दौरान शराब की सप्लाई करने के लिए अच्छे रेट पर गाड़ियों को हायर करते थे और हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में शराब की सप्लाई करते थे।
वहीं दूसरे मामले में साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के सरिता विहार थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में कमल सिंह उर्फ कोमल और आसिफ उर्फ मिट्ठू नाम के दो शख्स को गिरफ्तार करके 93 कार्टून शराब की बरामद की है। डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेश त्यागी, हेड कांस्टेबल ओमबीर, सुभाष, कांस्टेबल नितिन पेट्रोलिंग पर थे। उसी दौरान उन्हें अली विहार इलाके में एक सूचना मिली कि एक शराब तस्कर लग्जरी कार में शराब की पेटियां रखकर आने वाला है। उस सूचना पर स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया और जब पुलिस टीम ने कार को पूछताछ के लिए रोका, तो ड्राइवर कार को बैक करके भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने उसे समय रहते पकड़ लिया, कार की तलाशी में उसके अंदर से शराब की पेटियां भरी हुई मिली। पूछताछ में पता चला कि शराब तस्कर आसिफ अली उर्फ मिट्टू शराब तस्कर कोमल सिंह यरफ कोमल के लिए काम करता था और उससे शराब की पेटियां लाकर आगे सप्लाई करता था। पुलिस टीम ने आसिफ अली की निशानदेही पर रेड करके कोमल के घर से भी शराब की काफी मात्रा में पेटियां बरामद की और कोमल को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कोमल ने बताया की फरीदाबाद से शराब की खेप लाकर और दिल्ली और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। कोमल पर पहले से बदरपुर, सरिता विहार, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया आदि थाना इलाकों में एक्साइज एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम ने शराब की पेटियां और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी भी बरामद कर ली है।