Home Breaking News दिल्ली में हो रही रुक रुक के बारिश से कई जगह जलभराव
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में हो रही रुक रुक के बारिश से कई जगह जलभराव

Share
Share

नयी दिल्ली: दिल्ली में हो रही रुक रुक के बारिश से कई जगह जलभराव, नार्थ दिल्ली के ज़ख़ीरा अंडरपास में तो जलभराव के कारण कार डूबने से बाल बाल बचा कार चालक , समय रहते पानी के अंदर फंसे कार से लोगो ने बचाया कार चालक को नही तो हो सकता था मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसा जलभराव के कारण हुए मौत की दूसरा हादसा । रात भर हुए बारिश के कारण सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस ओटो ट्रैक्टर और कार जलभराव के बीच फंस गया । कार , ऑटो को तो लोगो ने निकाल दिया है जबकि बस अभी भी फसी हुई है । सुबह के वक्त होने के कारण बस में एक दो ही यात्री थे जिन्हें बाहर निकाल दिया गया है |

एमसीडी का सफाई व्यवस्था का काम है और mcd समय रहते अपने काम करता तो इस तरह जलभराव नही होता पर mcd हर बार की तरह इस बात नही दिल्ली सरकार पर ही अपना सारा ठिकरा फोड़ेगी और दिल्ली सरकार mcd पर ठिकरा फोड़ेगी पर इन दोनों के बीच वो लोग पिस्टे है जो वोट देते है और टैक्स भी देते है
अगर एमसीडी वक्त रहते बारिश होने से पहले नालो की सफाई करवाई जाती तो इस तरह दिल्ली में जलभराव नही होता और राजनीतिक भी करनी है तो एक दूसरे पर आरोप लगाना भी है और जो सफाई व्यवस्था के लिए फंड मिलता है उसे अपनी जेबो में भी भरना है तभी तो नेताओ का फायदा होगा

अगर अभी अपनी जिम्मेदारी समझेंगे तो हो हमारा देश उनती कर सकता है पर सब कुछ ऐसे ही चलता आया है और शायद आगे भी ऐसा ही चलेगा

See also  नहीं खेल पाएंगे ये भारतीय खिलाड़ी T20 सीरीज, टीम मैनेजमेंट ने लिया फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...