दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के K-ब्लॉक में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी कई लोगों के दबे होने की आशंका राहत व बचाव कार्य जारी ।मंगोलपुरी इलाके में तीन मंजिला मकान अचानक हुआ जमींदोज पड़ोस के मकान से सीढ़ी लगाकर घायल लोगों को निकाला गया…..
मंगोलपुरी के के ब्लॉक में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चार मंजिला इमारत की तीन मंजिल है भरभरा कर जमीन होश हो गई बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी थी और जर्जर हालात में होने के कारण खतरे की कगार पर थी।
समय पर कार्यवाही ना करने के कारण आज अचानक से बिल्डिंग के तीन मंजिलें गिरी इसमें कई लोग दबे लेकिन उनको समय रहते निकाल लिया गया जिन्हें मामूली चोट आई है गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई बताया जा रहा है कि साथ में ही बने हुए मकान से सीढ़ी लगाकर घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया क्योंकि मंगोलपुरी इलाके में गलियां काफी सक्रिय है और यही वजह है कि रहा बचाओ कार और दमकल की गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंच पाती है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और यह जांच का विषय है कि इस तरीके की खतरनाक बिल्डिंग में रहते प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता…..