Home Breaking News दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे नाले के पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए बाेरिंग कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का महिलाओं ने जमकर किया विरोध
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे नाले के पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए बाेरिंग कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का महिलाओं ने जमकर किया विरोध

Share
Share

बागपत: सिसाना गांव में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे नाले के पानी को जमीन में पहुंचाने के लिए बाेरिंग कराने पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का महिलाओं ने जमकर विरोध किया। एसडीएम और सीओ की मौजदूगी में पुलिस ने दोपहर 12.30 जेसीबी मशीन से खुदाई करानी शुरू कराई तो महिलाओं ने उस पर पत्थर मारे। अधिकारियों ने उन्हें नाले में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने की बात कहीं तो महिलाओं ने जवाब दिया कि नाले का गंदा पानी जब जमीन के अदंर जाएगा तो भू-गर्भ जल प्रदूषित होगा। अधिकारियों और पुलिस ने सख्ती दिखाई तो महिलाओं ने कहा कि हाईवे की जमीन पर कुछ भी करिए, लेकिन हम अपनी जमीन पर न निर्माण होने देंगे और न जेसीबी मशीन खड़ी करने देंगे। करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा। मौके पर पुलिस बल और खासकर महिला पुलिस बुलाई गई। महिलाओं को समझाने के बजाय पुलिस और अधिकारियों ने पुलिसिया हनक दिखाते हुए इन महिलाओं को उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया। पुलिस ने एक वृद्धा समेत एक दर्जन महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट कर धकियाते हुए कार में डालकर बागपत कोतवाली ले गई। पर कई महिलाएं मौके पर डटकर चेतावनी दे रहीं है कि यदि हमारी जमीन पर निर्माण शुरू कराया तो नाले में कूदकर जान दे देंगी। पुलिस ने कई उन युवाओं के साथ भी अभद्रता की, जो दूर से खड़े होकर यह
नजारा देख रहे थे। पुलिस की दबंगई से कई ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। दोपहर 2.30 बजे तक भी निर्माण शुरू नहीं होने दिया। सीओ ओमपाल सिंह ने कहा कि सिसाना गांव में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे के निर्माण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कराना नक्शे में शामिल है जिसका कुछ ग्रामीण बिना वजह विरोध कर रहे हैं। बता दें कि यह मामला कलक्ट्रेट से चंद कदम दूर है। यदि अधिकारी चाहते तो समझा बुझाकर मामला आराम से निपाटा सकते थे।

See also  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल, वही इसका साथी मौके से फ़रार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...