Home Breaking News दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से लगाई यह गुहार, यहां पढ़ें
Breaking Newsराष्ट्रीय

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से लगाई यह गुहार, यहां पढ़ें

Share
Share

कोरोना से देश में बिगड़े हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।.इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं. जब सीएम केजरीवाल की बारी आई तो उन्होंने पीएम से सबसे पहला अनुरोध यही किया कि वह राज्यों से कहें कि ऑक्सीजन के ट्रकों को न रोकें. केजरीवाल ने गुहार लगाई और कहा कि कृपया मुझे बताएं कि जब दिल्ली आ रहे ऑक्सिजन टैंकर को दूसरे राज्य में रोक लिया जाता है तो मैं केंद्र सरकार में किससे बात करूं?  उन्होंने पीएम से पूछा कि दिल्ली में ऑक्सिजन उत्पादन संयंत्र नहीं है तो क्या हमें ऑक्सिजन नहीं मिलेगा?

सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से पूछा, दिल्ली में ऑक्सीजन से मरने की नौबत आ जाए तो केंद्र सरकार में फोन लगाकर किससे बात करूं? हम दिल्ली के लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. ऐसे में अगर कठोर कदम नहीं उठाया गया तो दिल्ली में त्रासदी हो सकती है

उन्होंने पीएम को बताया कि 480 टन में से 380 टन ऑक्सीजन ही अब तक दिल्ली पहुंची है. सर, दिल्ली के हालात बेहद खराब हैं. मेरी आपसे गुजारिश है कि जो ऑक्सीजन की ट्रकें निकलती हैं उन्हें सेना की निगरानी में निकाला जाए और प्लांटों में भी सेना तैनात की जाए

See also  बड़ी राहत! मोदी सरकार जल्द कर सकती है प्रोत्साहन पैकेज का ऐलान, इन सेक्टर्स को दी जाएगी प्राथमिकता
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...