Home Breaking News दिल्ली से आने वाले यात्रियों की होने लगी कोरोना जांच, रोडवेज बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाई एक टीम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली से आने वाले यात्रियों की होने लगी कोरोना जांच, रोडवेज बस अड्डे पर स्वास्थ्य विभाग ने लगाई एक टीम

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढऩे से खराब होते हालातों के बावजूद जिले में बेपरवाह प्रशासन ने भी अब कमर कस ली है। दिल्ली सहित अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों की शनिवार से नगर के रोडवेज बस अड्डे पर कोरोना जांच शुरू हो गई। यहां जो संक्रमित मिलेंगे, उनकी हिस्ट्री खंगाली जाएगी।

देश की राजधानी में कोरोना के मामले बढऩे से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार हरकम में आ गई है और बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तैयारियां की जा रही है। इसके बावजूद जिले में दिल्ली से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन हो रहा है। जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते निगम की बसों के साथ-साथ निजी बस/गाड़ी व डग्गामार वाहनों से लोग जिले में आ रहे हैं। मीडिया द्वारा संज्ञान में लाने के बाद दिल्ली से बुलंदशहर मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच के लिए टीमों को तैनात कर शुक्रवार से जांच शुरू करवा दी गई। वहीं, बुलंदशहर रोडवेज अड्डे पर शनिवार से कोरोना की दो टीम तैनात की गई। अब टीम प्रतिदिन दिल्ली व दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों के सैंपल लेकर जांच करेगी। एआरएम धीरज सिंह पंवार ने बताया कि स्वास्थ्य टीम को साथ लेकर शनिवार को रोडवेज अड्डे पर बाहरी जनपदों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई।

See also  विधानसभा चुनाव में हरीश रावत ने टिकट के नाम पर बड़ी रकम जुटाई: रणजीत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...