बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: दिल्ली से किराए पर कार लेकर बुलंदशहर की देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम बदमाशों ने कार व उसमें रखी नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश कार चालक को सडक किनारे गडढे मे धक्का देकर कार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के थाना पालम क्षेत्र की पालम कॉलोनी निवासी राजकुमार ईको कार को टैक्सी में चला कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने देहात कोतवाली पुलिस को बताया कि रविवार सुबह दो लोगों ने उसकी कार को बुलंदशहर आने के लिए किराए पर लिया था। पीड़ित खुद कार को चला रहा था। दोनों आरोपी पिछली सीट पर बैठे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि जब वह कार लेकर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबपुर के निकट पहुंचा तो आरोपितों ने पेशाब जाने की बात कहकर कार को रुकवा लिया। जिसके बाद पीड़ित ने कार रोकी और खुद भी पेशाब करने के लिए उतर गया। पुलिस को बताया कि इस दौरान दोनों आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर धक्का दे दिया। जिससे पीड़ित सडक किनारे गडढे में गिर गया। साथ ही आरोपी कार में बैठे और उसमें रखी तीन हजार की नकदी, कार के कागजात व कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
देहात कोतवाल सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उस रास्ते पर सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही दोनों आरोपियों को दबोच कर मामले का राज फाश कर दिया जाएगा।