Home Breaking News दिल्ली से लाए किराए की कार को बुलंदशहर में लूटा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली से लाए किराए की कार को बुलंदशहर में लूटा

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: दिल्ली से किराए पर कार लेकर बुलंदशहर की देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम बदमाशों ने कार व उसमें रखी नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश कार चालक को सडक किनारे गडढे मे धक्का देकर कार लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के  थाना पालम क्षेत्र की पालम कॉलोनी निवासी राजकुमार ईको कार को टैक्सी में चला कर अपना व परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने देहात कोतवाली पुलिस को बताया कि रविवार सुबह दो लोगों ने उसकी कार को बुलंदशहर आने के लिए किराए पर लिया था। पीड़ित खुद कार को चला रहा था। दोनों आरोपी पिछली सीट पर बैठे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि जब वह कार लेकर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कुतुबपुर के निकट पहुंचा तो आरोपितों ने पेशाब जाने की बात कहकर कार को रुकवा लिया। जिसके बाद पीड़ित ने कार रोकी और खुद भी पेशाब करने के लिए उतर गया। पुलिस को बताया कि इस दौरान दोनों आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर धक्का दे दिया। जिससे पीड़ित सडक किनारे गडढे में गिर गया। साथ ही आरोपी कार में बैठे और उसमें रखी तीन हजार की नकदी, कार के कागजात व कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

देहात कोतवाल सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उस रास्ते पर सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। जल्द ही दोनों आरोपियों को दबोच कर मामले का राज फाश कर दिया जाएगा।

See also  रोगी कल्याण समिति का 16 लाख रुपये लेकर वार्ड बॉय भाग गया, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...