नीरज शर्मा की खबर
कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति शासन ने जारी किए आदेश
शासन के निर्देश पर जिलेभर में अभियान चलाकर जांच शुरू
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शासन ने दिवाली से पूर्व सभी व्यापारियों की कोरोना जांच का निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में अभियान चलाकर व्यापारियों की कोरोना जांच की जा रही है।
सितंबर-अक्तूबर माह में कोरोना की रफ्तार मंद हो गई थी और ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट भी जिले में अच्छा चल रहा था। लेकिन त्योहार से पूर्व लोगों द्वारा लापरवाही बरतने पर जिले में संक्रमण का मामला पुन बढऩे लगा। त्योहार पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए शासन ने दिवाली तक बाजारों में जाकर व्यापारियों की जांच करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देश पर गत सप्ताह पूर्व से जिलेभर में टीम द्वारा दुकानों पर जाकर व्यापारी और स्टाफ की कोरोना जांच की जा रही है। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि जिले में अभियान चल रहा है। प्रतिदिन नए-नए कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं। व्यापारियों से अनुरोध है कि कोरेाना जांच को टीम पहुंचने पर सैंपल देने में सहयोग करें। विरोध करने पर कोविड-१९ महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।