Home अपराध दिव्या क्रिएशन से सोना लूट का खुलासा, 30 लाख की नकदी के साथ चार गिरफ्तार
अपराधउत्तरप्रदेश

दिव्या क्रिएशन से सोना लूट का खुलासा, 30 लाख की नकदी के साथ चार गिरफ्तार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दादरी थाने की पुलिस ने नोएडा के थाना फेज-दो क्षेत्र में दिव्या क्रिएशन के चालक और प्रोडक्शन मैनेजर से हुई एक किलो सोने की लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लाख रुपये की नकदी, 400 ग्राम सोना, घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल, एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि दादरी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गा विशाल मंदिर के पीछे तालाब के किनारे बने एक कमरे से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लूट के माल को बेचने से मिले धन का बंटवारा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने 20 मई को थाना फेज दो क्षेत्र में दिव्या क्रिएशन कंपनी के चालक और प्रोडक्शन मैनेजर से एक किलो सोना लूट लिया था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में दादरी थाना क्षेत्र के बढ़पुरा गांव का 23 वर्षीय विकास पुत्र नेपाल सिंह (प्राइवेट कंपनी में नौकरी), बढ़पुरा गांव का ही 22 वर्षीय भूपेंद्र उर्फ गोली पुत्र भोन्दू सिंह (बेरोजगार), दादरी कस्बे के ठकुरान मोहल्ले का 22 वर्षीय इसरार पुत्र इलियास और दादरी के रेलवे रोड का अश्विनी पुत्र लोकेश (स्वर्णकार) शामिल है। 

एसएसपी ने बताया कि इस लूट का मास्टर माइंड विकास है। वह फेज-दो क्षेत्र के एनएसईजेड स्थित विक्टोरा कंपनी में काम करता है। यह कंपनी दिव्या क्रिएशन के पास ही स्थित है। एनएसईजेड के गेट नंबर-1 पर कंपनी के डिस्पैच चालान बनाए जाते हैं। वहां पर एनएसईजेड से बाहर जाने वाले उत्पादों का विवरण दर्ज किया जाता है। विकास को वहीं से दिव्या क्रिएशन कंपनी के बाहर जाने वाले माल के बारे में जानकारी हुई थी। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए विकास ने भूपेंंद्र उर्फ गोली, इसरार और दादरी में सुनार का काम करने वाले अश्विनी से संपर्क किया। अश्विनी और विकास एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने रेकी की। और, 20 मई को पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर एक किलो सोना लूटने की घटना को अंजाम दिया। अश्विनी ने लूटे गए सोने को खरीदा था। एसएसपी ने लूट का खुलासा करने वाली टीम को 5000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

See also  अखाड़ा परिषद ने आलोचना की परशुराम को लेकर राजनीति की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...