Home Breaking News दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना,अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना,अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। जिसके बाद अब खबरें हैं कि दीपिका खुद भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। खबरों के मुताबिक दीपिका इस समय अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में ही हैं। जहां दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं उनकी मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेटेड हैं।

हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक दीपिका की तरफ से आधिकारिक रूप से नहीं की गई है। लेकिन दीपिका पादुकोण पिछले महीने ही रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। कहा जा रहा था कि दीपिका अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए बेंगलुरू गई हैं। वहीं सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट विरल भायानी ने भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘माता, पिता और बहन के बाद दीपिका पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’

बता दें कि सबसे पहले IIFA के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की सूचना मिली है। IIFA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, ‘दीपिका पादुकोण का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ इस ट्वीट के बाद से ही दीपिका के फैंस की भी चिंता बढ़ गई और सोशल मीडिया पर लोग अभिनेत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

See also  कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की तैयारी में योगी सरकार, जहां कम मरीज वहां मिल सकती है राहत

गौरतलब है कि इससे पहले दीपिका पादुकोण के परिवार की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। खबर के मुताबिक परिवार के ख़ास दोस्त ने बताया है एक्ट्रेस के परिवार को 10 दिन पहले कोरोना वायरस से लक्षण नज़र आए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव आया। दीपिका के पापा फिलहाल बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट हैं, लेकिन अगले हफ्ते तक वो डिस्चार्ज हो जाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...