Home Breaking News दुनिया देखेगी सेटेलाइट के जरिये हरिद्वार कुंभ का सजीव प्रसारण
Breaking NewsUttrakhandधर्म-दर्शनराज्‍य

दुनिया देखेगी सेटेलाइट के जरिये हरिद्वार कुंभ का सजीव प्रसारण

Share
Share

देहरादून। कोशिशें रंग लाईं तो अगले साल हरिद्वार में होने वाले कुंभ का सजीव प्रसारण पूरी दुनिया देखेगी। धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सेटेलाइट के माध्यम से कुंभ का प्रसारण सजीव कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि इससे जहां विश्वभर के श्रद्धालु घर बैठे ही कुंभ का दर्शन कर सकेंगे, वहीं कोविड का खतरा भी नहीं रहेगा।

गंगाद्वार हरिद्वार में कुंभ के दिव्य व भव्य आयोजन के मद्देनजर प्रदेश सरकार इन दिनों तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। कुंभ से संबंधित कार्यों को हर हाल में दिसंबर तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार ने मशीनरी के पेच भी कसे हैं। हालांकि, कुंभ पर कोविड-19 का साया भी है, ऐसे में इसका स्वरूप कैसा रहेगा, इसे लेकर कोविड की तब की स्थिति के हिसाब से निर्णय लिया जाएगा। अलबत्ता, यह तो तय है कि कुंभ में भारी भीड़भाड़ से परहेज किया जाएगा।

ऐसे में जो श्रद्धालु कुंभ में नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें घर बैठे ही इसके दर्शन हो जाएं तो सोने में सुहागा। धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि यदि हम सेटेलाइट के जरिये कुंभ का प्रसारण कराएं तो समूचा विश्व इसे देखेगा। इसके जरिये कुंभ के दौरान होने वाले शाही स्नान, धार्मिक प्रवचन समेत कुंभ की तमाम झलकियों से जनसामान्य को रूबरू कराया जा सकेगा। साथ ही हरिद्वार न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु भी कुंभ का पुण्य अर्जित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को वह सुझाव भेज रहे हैं। इस बारे में निर्णय मुख्यमंत्री को ही लेना है।

See also  PMLA मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...