Home Breaking News दोबारा से दनादन एन्काउन्टर का दौर शुरु , मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली |
Breaking Newsअपराध

दोबारा से दनादन एन्काउन्टर का दौर शुरु , मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली |

Share
Share

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया के आदेशों के बाद पुलिस फिर से एक्शन मोड में  दिख रही है वहीँ नोएडा में थोड़े से अंतराल के बाद दुबारा से एन्काउन्टर दनादन का दौर शुरु हो गया है । नोएडा के एसएसपी अजयपाल शर्मा के निर्देशों के बाद पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नोएडा के सेक्टर 96 के अंडरपास छेत्र में पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तभी मुखिबर से सूचना मिली कि 2 बदमाश बिना नम्बर की स्कूटी पर इस ओर आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई । कुछ देर बाद ही बिना नंबर की स्कूटी पर 2 संधिग्ध युवक आते दिखे । जब पोलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रुकने की बजाय उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया । वहीँ मोके का फायदा उठा कर एक बदमाश मोके से फरार हो गया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल बदमाश का नाम चीनू है जो कि दिल्ली का रहने वाला है घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है । मौके से पुलिस को एक 315 बोर का देशी तमंचा ,जिंदा कारतूस समेत एक स्कूटी बरामद हुई है । फिलहाल पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है चूंकि बदमाश दिल्ली का रहने वाला है इसलिए दिल्ली पुलिस से भी बदमाश के बारे में जानकारी की जा रही है ।

See also  सीमा हैदर और सचिन की तबियत बिगड़ी, घर में चढ़ाया जा रहा ग्लूकोज
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...