Home Breaking News दुष्कर्म के आरोपी को शादी के दिन घुड़चढ़ी से पहले किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुष्कर्म के आरोपी को शादी के दिन घुड़चढ़ी से पहले किया गिरफ्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ शादी का झांसा देकर प्रेमी द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शादी के झांसे में आकर गर्भवती हुई युवती का आरोपी ने शनिवार को गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करा दिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने युवती की तबीयत बिगड़ते देख स्याना स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया गया कि सोमवार शाम को आरोपी की बरात जानी थी। जिससे पूर्व ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। गांव निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर गांव निवासी युवक ने दुष्कर्म किया।

बीते दिनों युवती को गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उसने शादी का दबाव बनाया। जिस पर आरोपी ने पहले तो उसकी हत्या की कोशिश की और बाद में आरोपी ने उसे गर्भ निरोधक गोलियां खिला दीं। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। हालत बिगड़ने पर परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई। साथ ही परिजनों ने अधिक जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी युवक की सोमवार को बुलंदशहर के एक गांव में बरात जानी है। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और सोमवार दोपहर को आरोपी के घर दबिश दी। जहां आरोपी युवक दूल्हा बनकर घुड़चढ़ी की तैयारी कर रहा था। लेकिन, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाने पर ले आई। देर शाम तक पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई थी। शादी के घर में पसरा अब सन्नाटा आरोपी युवक की घुड़चढ़ी से पूर्व ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घर पर पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण भी हतप्रभ रह गए।

See also  शराब तस्करी के लिए गजब का जुगाड़... 6 दरवाजों में सेट कर दीं 2100 बोतलें, ट्रिक देखकर हर कोई हैरान

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नरेश कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक खानपुर – परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...