Home Breaking News दूल्हे की शादी के बाद मौत, कोरोना जांच हुई तो…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दूल्हे की शादी के बाद मौत, कोरोना जांच हुई तो…

Share
Share

फीरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फीरोजाबाद जिले में नवविवाहिता महिला सहित परिवार के नौ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस परिवार में चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हुई थी। दूल्हे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत थी, लेकिन उसका कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराया गया था। शंका होने पर परिवार की कोरोना जांच कराई गई तो नौ लोग संक्रमित मिले।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि युवक की 25 नवंबर को शादी हुई थी। चार दिसंबर को उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिवार की कोरोनो वायरस संक्रमण की जांच कराई गई तो नौ सदस्य संक्रमित पाए गए है। दूल्हे का कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया था, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि वह संक्रमण से मर गया। अब टेस्ट में दुल्हन, उसकी सास और देवर सहित नौ लोगों ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

फीरोजाबाद कोरोना वायरस से दो बुजुर्गों की मौत हो गई, जबकि 19 पॉजीटिव पाए गए। इसके साथ अब तक जिले में मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3673 हो गई है। संक्रमितों में जिले के एका क्षेत्र के गांव नगला सामंती निवासी एक ही परिवार के नौ लाेग शामिल हैं। इस परिवार में पिछले शुक्रवार को दूल्हे की मौत हुई थी। परिवारीजन ने बताया कि शादी 25 नवंबर को मैनपुरी निवासी युवती से हुई थी। दूल्हे की बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद मौत हो गई। इसके बाद परिवार के सभी लोगों की जांच कराई गई तो नवविवाहिता समेत परिवार के नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

बता दें कि यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1,381 नए रोगी मिले। वहीं इसके मुकाबले कहीं ज्यादा 2,022 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक प्रदेश में कुल 5.59 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.30 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। अब रिकवरी रेट 94.88 प्रतिशत है। वहीं 21 और मरीजों की मौत के साथ अब तक 7,987 लोगों की जान यह खतरनाक वायरस ले चुका है।

See also  जोशीमठ के पास ऋषिकेश बदरीनाथ NH का बुरा हाल, 5 किलोमीटर लंबे जाम को खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि अब संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब 20,658 एक्टिव केस हैं, इतने केस बीती 20 जुलाई को प्रदेश में थे। बीते 24 घंटे में 1.44 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया और अभी तक कुल 2.07 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। 14.71 करोड़ लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जा चुकी है। उन्होंने केस कम होने पर भी लोगों से पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि प्रदेश में दोबारा कोरोना का संक्रमण न बढ़े।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...