Home Breaking News देखिये टीवी की संस्कारी बहू ‘पंड्या स्टोर’ की ‘धरा भाभी’ का ग्लैमरस अवतार
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

देखिये टीवी की संस्कारी बहू ‘पंड्या स्टोर’ की ‘धरा भाभी’ का ग्लैमरस अवतार

Share
Share

नई दिल्ली। टेलीविजन धारावाहिक ‘पंड्या स्टोर’ में ‘धरा भाभी’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शाइनी दोशी इन दिनों खासी चर्चाओं में हैं। शाइनी दोषी अपनी शादी के करीब एक महीने बाद पति लवेश खैराजानी के साथ हनीमून मनाने मालदीव्स गई हुई हैं। अपने मालदीव्स वेकेशंस से शाइनी अपनी बेहद हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रही हैं। जिन्हें देखकर उनके फैंस की सांसें थम सी गई हैं। हमेशा साड़ी में सीधी- साधी सी नजर आने वाली धरा भाभी असल जिंदगी में इतनी ग्लैमरस हैं ये अब उनके फैंस को जाकर पता चला है।

शाइनी दोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। शाइनी की तस्वीरों को खूब पसंद भी किया जाता है। अब हाल ही में शाइनी ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शाइनी दोषी बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। शाइनी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

शाइनी दोषी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए ये तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शाइनी दोशी गहरे ग्रे रंग की बिकिनी पहनी हुई हैं। शाइनी ने इसके साथ मल्टीकलर का फंकी नेकपीस भी पहना हुआ है। मिनिमल मेकअप के साथ शाइनी दोशी इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शाइनी को देखकर उनके फैंस भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। तस्वीर को देख हर कोई बस यही कह रहा कि शाइनी ने तो इंस्टाग्राम पर बस आग ही लगा दी है।

See also  Adult Film की शूटिंग के दौरान पकड़ी गई Urfi Javed, जानिए क्या है पूरा मामला

बीते दिनों शाइनी ने पति लवेश खैराजानी के साथ भी तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में शाइनी दोशी बेहद हॉट लग रही थीं। शाइनी के पति के साथ भी अपनी बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट की थी। बता दें कि शाइनी दोशी टेलीविजन अभिनेत्री हैं। इन दिनों शाइनी स्टार प्लस के धारावाहिक ‘पंड्या स्टोर’ में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक में शाइनी ‘धरा’ के किरदार में हैं जो किंशुक वैद्य उर्फ गौतम की पत्नी हैं। इससे पहले शाइनी ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘जमाई राजा’, ‘सरोजिनी: एक नई पहल’ में नजर आ चुकी हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...